बलिया बेलौन कांग्रेस विधायक दल के नेता सह कदवा विधायक डॉ शकील अहमद खान ने क्षेत्र भ्रमण के क्रम में सोमवार को शेखपुरा पंचायत के वार्ड चार जीतवारपुर, गमहारगाछी के निकट महानंदा नदी से हो रहे कटाव स्थल का जायजा लिया. कटाव से व्यापक क्षति होने पर कहा की खेतीहर जमीन महानंदा की धारा में शमा रही है. ऐसे में यहां फ्लड फाइटिंग से कटाव रोधक कार्य जरूरी है. इसके लिए बाढ़ नियंत्रण विभाग से सम्पर्क करने का आश्वासन दिये. उन्होंने विभाग से इस पर कार्रवाई करने की सलाह दी. स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि एकबाल हुसैन ने कहा की यहां कटाव रोधक कार्य शीघ्र शुरू नहीं होता है तो तटबंध में खतरा उत्पन्न हो सकता है. पुर्व में सैकड़ों परिवार विस्थापित हो गये है. शीघ्र कटाव रोधक कार्य शुरू कराने का आग्रह किये. इस क्रम में विधायक ने बलिया बेलौन, बेनी जलालपुर, शेखपुरा आदि पंचायतों का दौरा कर लोगों की समस्याओं से रूबरू होते हुए कहा की कदवा का विकास किये हैं. अवसर मिला तो आगे भी विकास कार्य करेंगे. महत्वपूर्ण अलहणडा खाड़ी सड़क निर्माण की स्वीकृति मिलने की जानकारी देते हुए कहा की कई सड़कों का स्वीकृति की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. इस अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष अनसार काजमी, बेनी जलालपुर मुखिया नाहिद आलम, एकबाल हुसैन, जुनेद अशरफी, वकार, जलील, परवेज, मोहसीन, सरवर, जावेद , सुदाम सिंह, होरेन सिंह, अनील सिंह, अवैश, मोईन, अकील, दीपक राय, सज्जाद आलम, मून्नू, जुबेर, अबुल कलाम, खुर्शीद, जाकिर हुसैन आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है