बलिया बेलौन कांग्रेस विधायक दल के नेता सह कदवा विधायक डॉ शकील अहमद खां ने बिहार विधानसभा के वर्तमान सत्र में कदवा प्रखंड के पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों के आवास का मुद्दा उठाया है. ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री से जानना चाहा कि क्या कटिहार के कदवा प्रखंड मुख्यालय में पदस्थापित पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों के आवासन के लिए आवास नहीं है. जिसके कारण पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवासन करने में काफी कठिनाई होती है. यदि हां तो सरकार कब तक उक्त प्रखंड मुख्यालय में पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए आवास का निर्माण कराने में विचार रखती है. मंत्री ग्रामीण विकास विभाग ने प्रश्न को स्वीकारते हुए कहा की प्रखंड विकास पदाधिकारी कदवा का आवास प्रखंड परिसर में है. जिस में वे आवास करते हैं. अन्य पर्यवेक्षकीय पदाधिकारियों तथा कर्मचारियों का आवास जर्जर अवस्था में है. कटिहार जिला अन्तर्गत कदवा प्रखंड में प्रखंड सूचना प्राधौगिकी केन्द्र का निर्माण कराया गया है. उक्त योजना में आवासीय भवन का निर्माण शामिल नहीं है. राज्य के वैसे प्रखंड जहां आवासीय परिसर का निर्माण नहीं कराया गया है. उसका निर्माण अगले चरण में किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है