कटिहार ईद पर्व को लेकर रविवार को कटिहार नगर निगम की महापौर उषा देवी अग्रवाल एवं उपमहापौर मंजूर खान ने शहर के ललियाही ईदगाह, परतेली ईदगाह, रामपाड़ा ईदगाह एवं अन्य ईदगाहों नगर निगम द्वारा चल रहे विशेष सफाई अभियान एवं निगम द्वारा किए जा रहे विधि व्यवस्था का निरीक्षण किया गया. इस मौके पर पार्षद प्रतिनिधि मुन्ना राजपाल, नगर आयुक्त संतोष कुमार, सहायक अभियंता अमर झा, सहायक सफाई निरीक्षक कैलाश नारायण चौधरी, आशीष कुमार, राजीव कुमार एवं अन्य जनप्रतिनिधि एवं निगम के पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है