कटिहार नगर निगम के विभिन्न वार्डों में विकास कार्य को अंजाम दिया जा रहा है. इसको लेकर महापौर उषा देवी अग्रवाल लगातार अवलोकन कर कार्य को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दे रही है. इसी क्रम में गुरूवार को महापौर उषा देवी अग्रवाल ने कटिहार नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 21 एवं 10 का भ्रमण किया. इस दौरान दोनाें वार्ड में हो रहे विकास कार्य का निरीक्षण किया. साथ ही स्थानीय नागरिकों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याओं व आवश्यकताओं को जाना. महापौर ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र में लगातार विकास का कार्य किया जा रहा है. आने वाले समय में भी अनेकों कार्य विभिन्न वार्डों में किया जायेगा. शहर के लोगों को काफी सुविधा व लाभ मिलेगा. इस मौके पर निगम पार्षद मुन्नी देवी, उमेश पासवान, सौरभ मालाकार, समाज सेवी सत्यम सिंह, सौरभ यादव, चंदन यादव, राहुल कुमार, नगर निगम के पदाधिकारी अमर झा, अमित यादव, वरूण सिंह, केलाश चौधरी, निक्की झा, राहुल झा अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

