8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एसएफसी गोदाम से गायब अनाज मामले की होगी जांच, चर्चाओं का बाजार गर्म

एसएफसी गोदाम से गायब अनाज मामले की होगी जांच, चर्चाओं का बाजार गर्म

कटिहार सदर अनुमंडल पदाधिकारी आलोक चंद्र चौधरी की छापामारी में राज्य खाद्य निगम के गोदाम से 350 मेट्रिक टन अनाज के गायब होने के मामले में जांच होगी. सूत्रों की ओर से मिली जानकारी के अनुसार जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने इस मामले को गंभीरता से लिया है तथा जांच के आदेश दिए है. हालांकि इस बारे में किसी तरह की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. शनिवार की शाम जिलाधिकारी व सदर अनुमंडल पदाधिकारी से उनके सरकारी मोबाइल नंबर पर संपर्क करने की कोशिश की गयी. पर कॉल रिसीव नहीं हुआ. उल्लेखनीय है कि दो दिन पूर्व सदर अनुमंडल पदाधिकारी अलोकचंद चौधरी ने गुप्त सूचना के आधार पर तीनगछिया स्थित राज्य खाद्य निगम के गोदाम में छापेमारी की थी. एसडीओ की ओर से की गयी छापेमारी के दौरान एसएफसी के कोई अधिकारी वहां मौजूद नहीं थे. जांच के दौरान एसडीओ को पता चला कि गोदाम में रखें 2950 मेट्रिक टन अनाज में से 350 मेट्रिक टन चावल गायब है. जानकारी के मुताबिक एसडीओ ने एजीएम के निजी ड्राइवर के पास से करीब तीन लाख भी बरामद किया है. पूछताछ में ड्राइवर ने एसडीओ को बताया कि यह राशि एजीएम धर्मनाथ प्रसाद के ससुर ने दी थी जांच के दौरान गोदाम के डाटा ऑपरेटर भी कालाबाजारी में शामिल पाया गया है. उल्लेखनीय है कि इस तरह की खबरें सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही खबर में एसडीओ ने बताया है कि अनाज के काला बाजार की शिकायत उन्हें लगातार मिल रही थी. इसी वजह से वह छापामारी करने यहां पहुंचे थे. इस बीच यह भी जानकारी मिल रही है कि एसडीओ ने यह छापेमारी जिला पदाधिकारी के बगैर अनुमति से की थी. बताया जाता है कि यह मामला जब डीएम के संज्ञान में आया तो उन्होंने एक जांच समिति बनायी है. यह जांच समिति ही पूरे मामले की जांच करेगी. हालांकि इसके बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel