9.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मकर संक्रांति को बाजार में बढ़ी रौनक, खरीदारी शुरू

मकर संक्रांति को बाजार में बढ़ी रौनक, खरीदारी शुरू

हसनगंज मकर संक्रांति को लेकर हसनगंज बाजारों में त्योहारों का रंग चढ़ गया है. शक्कर, लाई, चूड़ा, तिल, मुढ़ी और चना सहित अन्य पारंपरिक वस्तुओं की खरीदारी को लेकर बाजारों में भीड़ जुटने लगी है. सोमवार को हसनगंज बाजार में खरीदारी को लेकर खासा उत्साह देखा गया. वर्षों से चली आ रही परंपरा के अनुसार लोग मकर संक्रांति से पहले अपनी बहन, बुआ और अन्य रिश्तेदारों के यहां लड्डू, मुढ़ी, तिल व मिठाइयां भेजते हैं. इसी कारण बाजारों में रौनक अपने चरम पर पहुंच गई है. बेटियों के घर भेजने के लिए सामान खरीदने वालों की संख्या अधिक देखी जा रही है. अब लोग अपने घरों के लिए भी खरीदारी में जुटने लगे हैं. शक्कर-लाई व्यवसायी भवेश गुप्ता, अभिषेक कुमार, सूरज कुमार, संजय कुमार, महेंद्र कुमार ने बताया कि इन वस्तुओं की मांग पूरे वर्ष रहती है. लेकिन मकर संक्रांति के दौरान बिक्री में कई गुना बढ़ोतरी हो जाती है. उन्होंने कहा कि इस वर्ष कीमतों में पिछले साल की तुलना में मामूली अंतर है. जिससे ग्राहकों को राहत मिली है. इस बार बाजार में तिल पट्टी, बादाम पट्टी और लाई पट्टी के आकर्षक व नए डिज़ाइन ग्राहकों को खासा लुभा रहे हैं. अलग-अलग आकार, स्वाद और पैकिंग में उपलब्ध इन पारंपरिक मिठाइयों की मांग सबसे अधिक है. व्यापारियों के अनुसार वर्तमान दरों में लाई 60-70 रुपये प्रति किलो, चूड़ा 40–50 रुपये, चना 100 रुपये, तिल पट्टी 180 रुपये, बादाम पट्टी 120 रुपये, लाई पट्टी 100 रुपये, ढूंढा 90 रुपये, रामदाना 140 रुपये और नया चावल 40 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रहा है. व्यापारियों का कहना है कि मकर संक्रांति तक खरीदारी का यह सिलसिला जारी रहेगा और बाजारों में उत्साह बना रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel