डंडखोरा भमरैली पंचायत के मझुआ गांव में मुख्यमंत्री क्षेत्रीय विकास योजना अन्तर्गत लगभग 15 लाख से सामुदायिक भवन का शिलान्यास विधान पार्षद अशोक कुमार अग्रवाल ने किया. कदवा विधानसभा का पूर्व प्रत्याशी डॉ चंद्रभूषण ठाकुर सहित कई प्रमुख लोग मौजूद थे. अध्यक्षता स्थानीय मुखिया विमला देवी ने की. मुखिया विमला देवी ने कहा कि मझुआ गांव में सामुदायिक भवन निर्माण होने से स्थानीय लोगों को काफी लाभ मिलेगा. प्रसन्नता जाहिर करते हुए विधान पार्षद अशोक कुमार अग्रवाल का आभार प्रकट किया. विधान पार्षद अशोक कुमार अग्रवाल ने कहा कि इस क्षेत्र में सामुदायिक भवन बनने से आसपास लोगों को काफी सुविधा मिलेगी. कहा कि एनडीए के सरकार में हर क्षेत्र में विकास हो रही है. भाजपा जिला उपाध्यक्ष रवि साह, भाजपा कदवा मंडल अध्यक्ष सुमन, स्थानीय उप प्रमुख सहेंद्र मंडल, रशुराम मंडल, संतोष पोद्दार, जीवज मंडल, बमबम कुमार पोद्दार, दिलीप मंडल, छेदी मंडल, कुमार राज, वार्ड सदास्य चमरू शर्मा, रामबालक यादव, मनोज मंडल, परवेज, समाजसेवी राजेश कुमार पोद्दार, सिंहेश्वर शर्मा, जागेश्वर शर्मा, विनोद मंडल, दिलीप राम, बद्री शर्मा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

