– स्टेशन की यात्री सुविधाओं, सुरक्षा व परिचालन व्यवस्था का लिया जायजा बारसोई पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे कटिहार मंडल के मंडल रेल प्रबंधक किरेन्द्र नरह ने गुरुवार को बारसोई जंक्शन का निरीक्षण किया. डीआरएम अपने निर्धारित निरीक्षण कार्यक्रम के तहत विशेष निरीक्षण यान से पहुंचे. स्टेशन परिसर में यात्री सुविधाओं, स्वच्छता, सुरक्षा व्यवस्था एवं रेल परिचालन से जुड़ी व्यवस्थाओं का बारीकी से अवलोकन किया. डीआरएम ने प्लेटफॉर्म, प्रतीक्षालय, टिकट काउंटर, शौचालय, पेयजल व्यवस्था सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं की स्थिति की समीक्षा की. उन्होंने स्टेशन पर तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों को यात्रियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने, सफाई बनाए रखने तथा सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. डीआरएम ने कहा कि यात्रियों की सुविधा रेलवे की सर्वोच्च प्राथमिकता है. इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. निरीक्षण के दौरान उनके साथ वरिष्ठ मंडलीय अधिकारी उपस्थित रहे. जिन्होंने विभिन्न विभागों से संबंधित जानकारी डीआरएम को उपलब्ध करायी. डीआरएम का यह निरीक्षण कार्यक्रम कटिहार मंडल के अंतर्गत आने वाले अन्य स्टेशनों के निरीक्षण का भी हिस्सा है. जिसके तहत रेल व्यवस्थाओं को और अधिक सुदृढ़ करने पर जोर दिया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

