कटिहार कांग्रेस विधायक दल के नेता सह कदवा विधायक डॉ शकील अहमद खान ने बजट सत्र के दौरान सदर अस्पताल में विगत चार साल से उपाधीक्षक के पद पर नियमित प्रतिनियुक्ति नहीं होने का मुद्दा सदन में उठाया है. सदर अस्पताल में चार वर्षों से उपाधीक्षक के पद पर नियमित प्रतिनियुक्ति नहीं होने के कारण मरीजों को काफी कठिनाई होती है. सरकार कब तक उक्त अस्पताल में नियमित उपाधीक्षक की प्रतिनियुक्ति का विचार रखती है. इस प्रश्न के जवाब में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने जवाब देते हुए बताया की वस्तु स्थिति यह है की सदर अस्पताल कटिहार में उपाधीक्षक के रिक्त पद पर कार्यकारी व्यवस्था के तहत डॉ आशा कुमारी चिकित्सा पदाधिकारी प्रभार में हैं. सदर अस्पताल कटिहार में चार आयुष चिकित्सक सहित कुल 25 कार्यरत हैं. जून माह में आवश्यकतानुसार उपाधीक्षक के रिक्त पद पर नियमित पदस्थापना की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

