कटिहार पूर्वोत्तर सीमांत रेल महाप्रबंधक सोमवार को निरीक्षण के क्रम में कटिहार पहुंचे. जहां उन्होंने कुछ विभागों का निरीक्षण कर बालूरघाट रवाना हो गये. बताते चले कि 17 जनवरी को पीएम नरेंद्र मोदी का कटिहार रेल मंडल के मालदा में आगमन हो रहा है. इस कार्यक्रम के दौरान कई नई ट्रेनों को हरी झंडी एवं कई निर्माणाधीन कार्य का शिलान्यास व शुभारंभ भी करेंगे. पीएम के आगमन को लेकर एनएफ रेलवे के जीएम चेतन श्रीवास्तव कटिहार रेल मंडल सहित अन्य रेल मंडल का निरीक्षण कर रहे हैं. इस सिलसिले में महाप्रबंधक सोमवार को कटिहार पहुंचे थे. जहां उनका भव्य स्वागत हुआ. इस दौरान उन्होंने सुरक्षा, यात्री सुविधाओं, स्वच्छता व्यवस्था, तकनीकी कार्यों और चल रहे विकासात्मक परियोजनाओं की समीक्षा की. इसके बाद महाप्रबंधक, डीआरएम किरेंद्र नरह सहित अन्य अधिकारियों के साथ गल्फ क्लब पहुंचे. जहां उन्होंने डीआरएम किरेंद्र नरह सहित अन्य अधिकारियों के साथ थोड़ी देर रेल मंडल में हो रहे विकास कार्य एवं निर्माण कार्य की प्रगति पर समीक्षात्मक बैठक की. तत्पश्चात जीएम ने कैरेज एवं वेगन विभाग का भी निरीक्षण किया. इस दौरान यात्रियों के कोच व माल ढोने वाले ट्रेनों के कोच के मेंटेनेंस एवं रिपेयरिंग कार्य की जांच कर रेल अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए. अधिकारियों ने महाप्रबंधक को चल रही विभिन्न परियोजनाओं की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

