आबादपुर माह-ए-रमजान के मौके पर बारसोई प्रखंड अंतर्गत सुन्नी रेजा जामे मस्जिद काजिटोला में दावत-ए-इफ्तार कार्यक्रम का आयोजन अक़ीदत के साथ किया गया. इफ्तार पार्टी में क्षेत्र के गणमान्य लोगों, जनप्रतिनिधियों व अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं सहित बड़ी संख्या में रोजेदारों ने खुलूस-ए-दिल से शिरकत किया. बाद-ए- इफ्तार लोगों ने मुल्क की तरक्की व अमन चैन की दुआएं मांगी. मौके पर काजी रेजा, काजी नजरुल इस्लाम, मुफ़्ती अब्दुस सालम, मुफ़्ती साबीर आलम, काजी नियाज, काजी अशरार, ऐनुल, काजी मिन्हाज, काजी जाहिद, मौलाना मुस्तकीम, काजी निसार, काजी हीरा, काजी नाजीर, हाफिज काजी नवाज साबरी मुख्य रूप से उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

