कटिहार मानसिक रूप से दिव्यांग पत्नी पति व बच्चे को आग लगाकर हत्या करने के प्रयास के मामले में उक्त महिला के घर वाले आरोपित महिला को घर ले जाने से इनकार कर दिया है. पुलिस पोशोपेश में है. रविवार को नगर थाना क्षेत्र के अड़गड़ा चौक के समीप एक शिक्षक पंकज पोद्दार व उसके पांच वर्षीय पुत्र के साथ घर में आग लगाकर उन दोनों की हत्या का प्रयास किया था. घर के सभी गेट को बंद कर महिला ने आगजनी की घटना को अंजाम दिया था. समय रहते अग्निशमन कर्मी दमकल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. आग लगे घर से शिक्षक व उसके बच्चे सहित मानसिक रूप से विक्षिप्त उसकी पत्नी को कमरे से बाहर निकाला. लोगों व उसके पुत्र के बयान के आधार पर नगर थाना पुलिस ने आरोपित पत्नी कल्याणी देवी को पुलिस कस्टडी में ले लिया था. इधर शिक्षक की गंभीर स्थिति को देख परिजन उसे भागलपुर मायागंज अस्पताल लेकर गये. घटना के बाद पीड़ित पक्ष की ओर से उक्त महिला के विरुद्ध कोई आवेदन स्थानीय थाना में नहीं दिया गया. दूसरी और महिला विक्षिप्त है. महिला का परिवार से नहीं बनता हालांकि घायल शिक्षक तीन भाई व एक बहन हैं. शिक्षक की पत्नी के कारण उसके भाइयों से नहीं बनती है. सभी भाई अलग-अलग रहते हैं. भाइयों की माने तो उसकी भाभी हमेशा शारीरिक रूप से दिव्यांग उसके भाई के साथ मारपीट करती थी. विरोध करने पर, इन लोगों के विरुद्ध भी थाना में शिकायत कर देती थी. चार दिन पूर्व विछिप्त पत्नी ने उसके साथ मारपीट कर नाले में गिरा दिया था. शिक्षक के घर में आग लगने के कारण घर का सारा सामान जल गया है. नगर थानाध्यक्ष सुमन सिंह ने आरोपित महिला के मायका पक्ष के लोग से संपर्क कर उसे घर ले जाने को कहा. लेकिन परिजन ने उसे ले जाने से इनकार कर दिया. जिस वजह से उस महिला को पुलिस महिला हेल्पलाइन केंद्र भेजने की कवायद में जुट गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

