11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रोजगार सह मार्गदर्शन मेला जागरूकता रथ को डीएम ने किया रवाना

रोजगार सह मार्गदर्शन मेला जागरूकता रथ को डीएम ने किया रवाना

फलका नव पदस्थापित जिला पदाधिकारी आशुतोष द्विवेदी ने फलका प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर विभिन्न विभागों का औचक निरीक्षण किया. जीविका कार्यालय से रोजगार सह मार्ग दर्शन मेला के लिए जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. डीएम को प्रखंड मुख्यालय के प्रांगण में गार्डऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद डीएम ने सर्वप्रथम आरटीपीएस कार्यालय का जायजा लिया. जायजा के दौरान आरटीपीएस कर्मियों से कार्य निष्पादन से संबंधित कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जानकारी ली. दिशा निर्देश दिये. अंचल कार्यालय के बेल्ट्रॉन एवं प्रखंड मुख्यालय के पीछे बनने वाले नवनिर्मित कार्यालय के स्थान का निरीक्षण किये. निरीक्षण के दौरान प्रखंड मुख्यालय का बाउंड्री वाल करने का निर्देश दिया तथा अमृत सरोवर के तहत प्रखंड मुख्यालय में बने पोखर की भी साफ सफाई और आकर्षक ढंग से सजाने का निर्देश दिया.प्रखंड मुख्यालय में किस भवन में कौन सा कार्यालय चल रहा है आदि पर भी उन्होंने जानकारी ली. डीएम ने जीविका कार्यालय भी पहुंचे. जहां बीपीएम से जीविका से जुड़ी महिलाएं यहां सबसे ज्यादा किस रोजगार पर ध्यान दे रही है पर भी जानकारी ली. महिलाओं को मिले रोजगार के लिए 10 हजार की राशि से महिलाएं कौन सी रोजगार कर रही है. कौन सी रोजगार करना चाहती है पर भी जानकारी ली. प्रभात खबर के पत्रकार का सवाल का जवाब देते डीएम ने कहा फलका और पोठिया बाजार अतिक्रमण मुक्त जल्द किया जायेगा. जिस से फलका पोठिया बाजार में जाम की समस्या समाप्त हो जायेगी. प्रखंड के अलावा अंचल, आरटीपीएस, आपूर्ति विभाग आदि का निरीक्षण किये. उन्होंने प्रखंड मुख्यालय जर्जर भवन को ध्वस्त करने के दिशा में कार्रवाई करने क़ो कहा. डीएम ने विभिन्न विभागों की समीक्षा भी की. नव पदस्थापित जिला पदाधिकारी के द्वारा प्रखंड मुख्यालय में अचानक निरीक्षण से कर्मियों में खलबली मच गई थी. डीडीसी अमित कुमार व एडीएम बिनोद कुमार समेत प्रखंड विकास पदाधिकारी सनी सौरभ, अंचल अधिकारी सौमी पोद्दार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel