कटिहार मौसम का मिजाज बदलने के साथ ठंड ने दस्तक दे दी है. सुबह व रात में लोगों को ठंड का भरपूर एहसास हो रहा है. बुधवार को जिले का अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रेकार्ड रहा. ठंड बढ़ने के साथ लोग गर्म कपड़ों का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है. रात में हल्के कंबल, चादर का सहारा ले रहे हैं. मौसम के बदलाव का असर बाजार पर भी दिखना शुरू हो गया है. ठंड के दस्तक देने के साथ ही बाजार में गर्म कपड़ों की दुकानें सज गयी है. शहर के तमाम मॉल से लेकर रेडिमेड कपड़ों की दुकानों में गर्म कपड़े सज गये हैं. हालांकि अभी गर्म कपड़ों की बिक्री में इजाफा नहीं हुआ है. ठंड में बढ़ोतरी होने के साथ ही गर्म कपड़ों की डिमांड बढ़ जायेगी. व्यवसायी गर्म कपड़ों का स्टॉक करने में जुट गये हैं. व्यवसायी चंडीगढ़, पंजाब, कोलकता सहित अन्य जगहों से गर्म कपड़ों को सस्ते दरों पर लाने में जुट गये हैं. दरअसल वहां गर्म कपड़ों की कीमत यहां के मुकाबले सस्ते होते हैं. जिसकी वजह से व्यवसायी वहां से लाकर गर्म कपड़ों की बिक्री करने में दिलचस्पी दिखाते हैं. ठंड बढ़ने के साथ सर्दी, खांसी से परेशान होने लगे लोग ठंड बढ़ने के साथ ही लोग बीमार पड़ने लगे हैं. सदर अस्पताल में सर्दी, खांसी, बुखार से पीउ़ित मरीज बड़े पैमाने पर पहुंच रहे हैं. चिकित्सक उनका इलाज कर ठंड से बचने की सलाह दे रहे हैं. चिकित्सक बच्चों व वृद्ध को खासकर ठंड से बचने की सलाह दे रहे हैं. इसके साथ सर्दी, खांसी से परेशान लोगों को गर्म भोजन के साथ गर्म पानी पीने की सलाह दे रहे हैं. चिकित्सकों का कहना है कि ऐसे मौसम में ही ठंड लगने से बीमार होते हैं. लोग बाइक पर बगैर गर्म कपड़ों के निकल जा रहे हैं. ठंडी हवा लगने से उन्हें सर्दी, खासी व बुखार से पीड़ित हो रहे हैं. ऐसे में बाइक पर चलने से पूर्व गर्म कपड़ों को पहनने की सलाह दे रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

