कदवा थाना क्षेत्र के कुरसेला पंचायत के कचौरा में जमीनी विवाद में गुरुवार की देर रात्रि सोये अवस्था में पिता व पुत्र को उनके रिश्तेदार घनश्याम मंडल के द्वारा पेट्रोल छिड़क कर आग लगाकर जला देने की घटना ने पूरे कदवा थाना क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है. रामकल्याण मंडल के 12 वर्षीय नाबालिग पुत्र सुनील कुमार मंडल की इलाज के दौरान भागलपुर अस्पताल में दर्दनाक मौत हो जाने के बाद परिजनों सहित पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. रामकल्याण मंडल भागलपुर अस्पताल में जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहे है. पुत्र की मौत और पति की इलाजरत हालत को देख परिजनों में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. विभिन्न दलों के नेता पीड़ित परिवार के घर पहुंचकर लगातार सांत्वना देते हुए पीड़ित परिवार को सरकार से उचित मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं. शनिवार को डॉ चंद्रभूषण ठाकुर एवं कदवा भाजपा मंडल अध्यक्ष सुमन कुमार सिंह अपने कार्यकर्ताओं के साथ मृतक नाबालिग सुनील कुमार मंडल के घर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना देते हुए घटना पर दुख व्यक्त किया है. डॉ चंद्रभूषण ठाकुर ने बताया कि बहुत ही दुखद घटना है. एक पिता एवं पुत्र को पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दिया गया. जिसमें पुत्र की मौत हो गई है. पिता जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहा है. घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

