बलिया बेलौन दिल्ली स्थित कांग्रेस के नवनिर्मित कार्यालय इंदिरा भवन में बैठक में बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की रणनीति को लेकर बिहार कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बैठक की. बैठक में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरु, प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम, सीएलपी लीडर डॉ शकील अहमद ख़ान, मीरा कुमार, सांसद तारिक अनवर, मदन मोहन झा, सांसद जावेद आलम, अखिलेश सिंह, बिहार से कांग्रेस के सभी लोकसभा, राज्यसभा सांसद, विधायक, विधान पार्षद, सचिव, प्रभारी सचिव शाहनवाज़ आलम आदि शामिल हुए. कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव-प्रभारी तौकीर आलम ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के साथ संवाद और उनके मार्गदर्शन से बिहार के पूरे कांग्रेस जनों में उर्जा का संचार हुआ है. उन्होंने संविधान विरोधी ताक़तों को हराना एकमात्र लक्ष्य है. भाजपा एनडीए को हराने के लिए कांग्रेस-राजद-लेफ्ट और दूसरी कुछ पार्टियां एकजुट है. पार्टी को बूथ स्तर पर मजबूत करने की जरूरत पर बल दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

