कटिहार सहायक थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाने के दौरान दो ग्राम स्मैक के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है. एसपी शिखर चौधरी के निर्देश पर सहायक थाना पुलिस क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान चला रखी थी. गौशाला रेलवे गेट के समीप बाइक चालक की तलाशी के दौरान उसके पैकेट से 2 ग्राम स्मैक पुलिस ने बरामद किया. स्मैक मिलते ही पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस संदर्भ में आरोपित अभिषेक कुमार के विरुद्ध कांड दर्ज कर सोमवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. एक अन्य मामले में एक शराबी सुशांत कुमार को गिरफ्तार किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

