23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खानकाह रहमानपुर तकिया शरीफ में 114वां उर्स शरीफ शुरू, गुलजार हुआ रहमानपुर

खानकाह रहमानपुर तकिया शरीफ में 114वां उर्स शरीफ शुरू, गुलजार हुआ रहमानपुर

– नात, दुआ व कुरआनखानी के बीच अकीदतमंदों की मौजूदगी, सूफी संदेशों से गूंजी फिजा बारसोई बारसोई के रहमानपुर स्थित खानकाह व मदरसा लतीफिया में शनिवार से 114वां सालाना उर्स शरीफ की शुरुआत आध्यात्मिक माहौल के बीच हुई. सुबह फज्र की नमाज़ के बाद कुरआनखानी और मिलाद शरीफ के साथ उर्स का उद्घाटन किया गया. कार्यक्रम में बारसोई सहित आसपास के जिलों व पश्चिम बंगाल से आये बड़ी संख्या में अकीदतमंदों ने शामिल होकर फिजां को सूफी रंग में रंग दिया. दिनभर खानकाह परिसर में तिलावत-ए-कुरआन, नात-ए-पाक, फातिहा व कुल शरीफ का दौर चलता रहा. मौके पर सूफी संत हजरत शाह नूर आलम सहित धर्मगुरुओं ने लोगों को मोहब्बत, इंसानियत, भाईचारे और अमन का संदेश दिया. उन्होंने कहा कि उर्स जैसे आयोजन समाज को जोड़ने व आध्यात्मिक मुकाम हासिल करने का जरिया है. व्यवस्था रही चाक-चौबंद, सेवकों की तैनाती आयोजन समिति के अनुसार उर्स के दौरान खानकाह परिसर में सुरक्षा-व्यवस्था व अनुशासन बनाये रखने के लिए स्वयंसेवक तथा प्रशासनिक टीम की तैनाती की गई है. आयोजकों ने उपस्थित श्रद्धालुओं से सादगी, स्वच्छता व एकजुटता बनाये रखने की अपील की है. इस बार उर्स में श्रद्धालुओं की संख्या पिछले वर्षों की तुलना में अधिक देखी जा रही है. जिसके कारण खानकाह क्षेत्र पूरी तरह रौनक से भर उठा है. दुकानों, लंगर और धार्मिक गतिविधियों से पूरा इलाका आध्यात्मिक रंग में रंग गया है. समापन दिवस पर चादरपोशी व दुआ मिली जानकारी के अनुसार तीन दिवसीय यह आयोजन अंतिम दिन चादरपोशी, आखिरी बयान और सामूहिक दुआ के साथ संपन्न होगा. इस दौरान जरूरतमंदों और गरीबों के लिए लंगर का भी विशेष प्रबंध किया गया है. स्थानीय प्रशासन, रेल प्रशासन और आमलोगों से सहयोग एवं शांति बनाए रखने की अपील की गई है. ताकि पूरा कार्यक्रम शांतिपूर्वक और व्यवस्थित रूप से संपन्न हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel