11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संकुल संसाधन केंद्र में विद्यालयों के शिक्षकों ने टीएलएम का प्रदर्शन किया

संकुल संसाधन केंद्र में विद्यालयों के शिक्षकों ने टीएलएम का प्रदर्शन किया

कदवा विभागीय आदेशानुसार निपुण बिहार के अंतर्गत संकुल संसाधन केंद्र उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय चौकी में वर्ग एक से पांच तक के लिए शिक्षण अधिगम सामग्री मेला 3.0 का आयोजन संकुल संचालक संजीव कुमार राय की अध्यक्षता में किया गया. संकुल के सभी विद्यालयों के शिक्षकों ने टीएलएम का प्रदर्शन किया. बच्चों के बीच विस्तृत जानकारी दी. संकुल संचालक ने बताया कि टीएलएम निर्माण कर बच्चों के पठन पाठन में शामिल करने से शिक्षा का कार्य आसान बन जाता है. बच्चों को भी समझने में आसानी होती है. टीएलएम प्रदर्शनी मेला में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए प्रथम पुरस्कार मध्य विद्यालय कुम्हला की अध्यापिका सरिता सिंह, द्वितीय पुरस्कार प्राथमिक विद्यालय बलिहारपुर के शिक्षक शमीम अहमद तथा तृतीय पुरस्कार मध्य विद्यालय चौकी को प्राप्त हुआ. प्रशस्तिपत्र तथा डायरी देकर सम्मानित किया गया. सराहनीय पुरस्कार कोमल कुमारी व कमलदेव राम बनगांव संथाली को संकुल समन्वयक रविंद्रनाथ मिश्रा द्वारा सम्मानित किया गया. मौके पर वरीय शिक्षक विनोद कुमार, बलवंत सिंह, नीतीश कुमार, परितोष शर्मा, सुजीत कुमार, अलका कुमारी, संजना राय, दीपू कुमारी, राजकुमारी विश्वास, अब्दुल सलाम, कुमकुम कुमारी सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel