9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आग से झुलसे शिक्षक को निजी नर्सिंग होम से निकाल कर गेट के पास रखा फर्श पर

आग से झुलसे शिक्षक को निजी नर्सिंग होम से निकाल कर गेट के पास रखा फर्श पर

– थानाध्यक्ष ने कहा मानवता नहीं इन लोगों में कटिहार आग से झुलसे शिक्षक को जब इलाज के लिए एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया तो प्रबंधक ने घायल शिक्षक को आईसीयू से निकालकर गेट के पास फर्श पर रखकर दिया. जानकारी मिलते ही नगर थानाध्यक्ष पुलिस दलबल के साथ नर्सिंग होम पहुंचे और पूछताछ की. इसके बाद थानाध्यक्ष के सहयोग से घायल शिक्षक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. बताते चलें की शनिवार की रात नगर थाना क्षेत्र के अड़गरा चौक पर पति-पत्नी की तीखी नोंक झोंक में पत्नी ने घर के मुख्य गेट व कमरे पर तालाबंदी कर अपने पति व बच्चे की हत्या की मंशा से घर में आग लगा दिया. अग्निशमन कर्मी व नगर थाना पुलिस की मदद से अग्नि पीड़ित को महिला के चुंगल से छुड़ाकर किसी प्रकार जान बचायी. इसके बाद जब आग में झुलसे शिक्षक पंकज पोद्दार को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया तो चिकित्सक ने उसे हायर सेंटर भागलपुर मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया. जिस कारण उसे कटिहार मेडिकल कॉलेज में एडमिट नहीं लिया. इसके बाद घायल को लेकर बिनोदपुर महिला कॉलेज रोड स्थित निजी नर्सिंग होम पहुंचे. आईसीयू से निकालकर गेट के नीचे फर्श पर रखा आग में झुलसे शिक्षक की स्थिति इलाज के अभाव में बिगड़ रही थी. घायल शिक्षक को मुहल्ले वालों ने इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम बिनोदपुर में भर्ती कराया. आईसीयू में एक बैड में रखा गया. इस बीच मैनेजमेंट ने इलाज से इनकार कर दिया. शिक्षक का इलाज कराने पहुंचे लोगों ने कहा कि इसकी सारी जिम्मेवारी हमलोगों की है और उनके बिल की भुगतान की बात भी कहीं. इसके बावजूद भी निजी नर्सिंग होम संचालक नहीं माना. थानाध्यक्ष ने कहा कई बार हंगामा की मिली शिकायत झुलसे शिक्षक पंकज पोद्दार को आईसीयू से बाहर कर दिए जाने की सूचना पर थाना अध्यक्ष सुमन कुमार सिंह पुलिस दलबल के साथ नर्सिंग होम पहुंचे. पहले तो नर्सिंग होम का गेट बंद कर दिया था. काफी दरवाजा खटखटाने के बाद कर्मी ने दरवाजा खोला. जब थानाध्यक्ष ने शिक्षक को नीचे फर्श पर रखने को लेकर पूछताछ की. वहीं गार्ड को फटकार भी लगायी. थानाध्यक्ष ने फटकार लगाते हुए कहा कि जब आप पुलिस पदाधिकारी से इस लहजे से बात करते हो तो आमलोगों के साथ क्या करते होंगे. इस नर्सिंग होम में हंगामा होने की कई बार शिकायत मिली है. इसके बाद घायल शिक्षक को इलाज के लिए थाना अध्यक्ष के सहयोग से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel