बलिया बेलौन आरडीएस कॉलेज सालमारी में स्वामी विवेकानंद की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के तौर पर मनायी. प्राचार्य डॉ शेखर कुमार जयसवाल ने कहा की स्वामी विवेकानंद करोड़ों युवाओं की प्रेरणा का स्रोत है. आज भी वह युवाओं के आदर्श है. इस देश का भविष्य युवा ही बदल सकता है. युवा देश को नई ऊंचाइयों तक पहुंचा सकता है. युवाओं के लिए शिक्षा ही सबसे अच्छा साधन है. विवेकानंद युवा के साथ एक शिक्षित और ज्ञानवान प्रखर वक्ता भी थे. युवाओं के लिए जरूरी नहीं कि वह हिमालय पर चढे, महान बनने के लिए माता पिता व गुरु का सम्मान और लोगों की मदद करनी चाहिए. डॉ एनके पिंटू ने स्वामी विवेकानंद के जीवन परिचय बताते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति के महान बनने के लिए किसी अच्छे व्यक्ति का साथ जरूरी होता है. स्वामी विवेकानंद ने विश्व धर्म संसद में अपना उद्बोधन भाइयों और बहनों के साथ दिया था. कॉलेज के शिक्षक, शिक्षेकत्तर कर्मी, छात्र- छात्राएं उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

