13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्वामी विवेकानंद की 163वीं जयंती मनायी

स्वामी विवेकानंद की 163वीं जयंती सह विद्यालय का 33वां स्थापना दिवस मनाया गया

कटिहार शहर के वार्ड संख्या एक अंतर्गत जयप्रकाश नगर स्थित स्वामी विवेकानंद सेकेंडरी स्कूल में सोमवार को स्वामी विवेकानंद की 163वीं जयंती सह विद्यालय का 33वां स्थापना दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. विवेकानंद के सपनों का भारत विषय पर एक विचार गोष्ठी का भी आयोजन किया गया. जिसमें विद्यालय के शिक्षक, छात्र-छात्राएं एवं गणमान्य बुद्धिजीवियों ने भाग लिया. उद्घाटन मुख्य अतिथि आरएसएस के सह जिला संघ चालक गोविंद शर्मा, जिला सेवा प्रमुख अवधेश कुमार, विद्यालय के निदेशक रमेश कुमार मिश्रा, मुख्य प्रशासक बालाजी मिश्रा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया. इसके पश्चात संगोष्ठी का आयोजन हुआ. जिसमें वक्ताओं ने स्वामी विवेकानंद के विचारों और आदर्शों पर विस्तार से प्रकाश डाला. मुख्य वक्ता गोविंद शर्मा ने स्वामी विवेकानंद को राष्ट्रपुरुष बताते हुए कहा कि उन्होंने विश्व को बंधुत्व, मानवता और सौहार्द्र का संदेश दिया. उन्होंने कहा कि आज के युवा यदि स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को आत्मसात करें तो समाज और राष्ट्र का पुनर्निर्माण संभव है. विद्यालय के निदेशक रमेश कुमार मिश्रा ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने भारतीय संस्कृति और दर्शन को वैश्विक मंच पर प्रतिष्ठा दिलायी. जिला सेवा प्रमुख अवधेश कुमार ने उन्हें भारतीय संस्कृति का ध्वजवाहक बताया. मुख्य प्रशासक बालाजी मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि जब विश्व नास्तिकता के दौर से गुजर रहा था तब स्वामी विवेकानंद ने सनातन संस्कृति और हिंदुत्व के मूल्यों को विश्व पटल पर पुनः स्थापित किया. संगोष्ठी में छात्र अजय कुमार, राजवीर कुमार और सपना कुमारी ने भी अपने विचार व्यक्त किया. कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ शिक्षक फूल कुमार झा सहित नागेंद्र पांडे, अमरेंद्र कुमार पांडे, रेखा मिश्रा, कन्हैया लाल, रीना कुमारी, रवीना कुमारी, सीमा चौधरी, आशा झा, जफर, तरुण कुमार, विनीत कुमार, पंकज मजूमदार, अजय मजूमदार, प्रिंस प्रमाणिक, अलका झा, नैना यादव, श्रवण कुमार भगत एवं प्रीति कुमारी की सराहनीय भूमिका रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel