कोढ़ा प्रखंड के बिषहरिया पंचायत के वार्ड नंबर पांच महादलित टोला में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पात्र लाभार्थियों का सर्वेक्षण पूरा कर लिया गया है. पंचायत रोजगार सेवक बृजेश झा के नेतृत्व में यह सर्वेक्षण किया गया. जिसमें उन जरूरतमंद परिवारों को चिह्नित किया गया जो अभी भी कच्चे मकानों में रहने को मजबूर हैं. महादलित टोले में कई ऐसे परिवार हैं, जो सालों से कच्चे घरों में रह रहे हैं. जिनके पास स्थायी आवास की सुविधा नहीं है. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत किए गए इस सर्वे के बाद इन परिवारों को अब पक्के मकान मिलने की उम्मीद जगी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

