– मेजर के पांच विषय के जारी नोटिस में नाम नहीं रहने से जानकारी को भटक रहे छात्र – छात्राें की शिकायत पांच विषयों की पूर्व में ले गयी सीआईए परीक्षा कटिहार डीएस कॉलेज में यूजी फोर्थ सेमेस्टर सत्र 2023-27 के पांच विषयों के छात्र-छात्राओं के साथ सीआईए परीक्षा को लेकर खेला हो गया. चार जून से आयोजित होने वाली सीआईए परीक्षा के लिए जारी नोटिस में मेजर के पांच विषयों में भौतिकी, रसायन शास्त्र, उर्दू, संस्कृत और दर्शनशास्त्र के लिए नोटिस में नाम नहीं रहने के कारण छात्रों के बीच उक्त परीक्षा को लेकर असमंजस्य की स्थिति बरकरार है. इस मामले में कई छात्रों का कहना था कि मेजर एमजेसी विषय के इन सभी पांच विषयों की परीक्षा पूर्व में ले ली गयी. जबकि परीक्षा के लिए नोटिस चार जून से निर्धारित कर जानकारी उपलब्ध करायी गयी. बुधवार को परीक्षा देने आये कई छात्र छात्राओं ने बताया कि सीआईए परीक्षा के लिए जिन तिथि में नोटिस जारी किया गया है. उक्त तिथि में उक्त सभी पांच विषयों की परीक्षा के लिए कोई निर्देश नहीं दिया गया है. जारी नोटिस में नीचे यह अंकित कर जिन विषयों का लिस्ट में नाम नहीं है. वे अपने विभाग से सीधे सम्पर्क करें दशा कर पीछा छुड़ा लिया गया है. चार जून बुधवार को चार पालियों में इतिहास, राजनीत विज्ञान, मनोविज्ञान, अर्थशास्त्र, हिन्दी, गणित, बॉटनी, जुलॉजी, वाणिज्य एमजेसी पंचम, षष्ठम, सप्तम और एनसीसी की सीआईए की परीक्षा क्रमश: दस से ग्यारह, ग्यारह से बारह, बारह से एक और एक से दो बजे तक कदाचारमुक्त माहौल में की गयी. विभागीय परीक्षा होने के कारण पहले ही ली गयी परीक्षा डीएस काॅलेज के परीक्षा नियंत्रक नारायण झा का कहना है कि सीआईए विभागीय परीक्षा है. भौतिकी, रसायन शास्त्र, उर्दू, संस्कृत और दर्शनशास्त्र एमजेसी विषय में छात्रों की संख्या कम रहने के कारण सम्बंधित विषय के छात्रों से सम्पर्क कर पूर्व में सीआईए ले ली गयी. इतिहास, राजनीत विज्ञान, अर्थशास्त्र समेत अन्य विषयों में अधिक छात्र हैं. एक शिक्षक रहने के कारण नोटिस जारी कर उक्त विषय की सीआईए परीक्षा ली जा रही है. मेजर के भौतिकी, रसायन शास्त्र, उर्दू संस्कृत और दर्शनशास्त्र विषय की परीक्षा से वंचित छात्रों को विभाग से सम्पर्क करने के लिए नोटिस जारी कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है