– स्थापना दिवस एवं विद्यालय वार्षिकोत्सव समारोह संपन्न कटिहार पीएमश्री केन्द्रीय विद्यालय कटिहार में सोमवार को केंद्रीय विद्यालय संगठन के स्थापना दिवस व विद्यालय का वार्षिकोत्सव मना. वार्षिकोत्सव में विद्यालय के छात्रों ने अलग अलग प्रस्तुति व प्रदर्शन से अपना जौहर दिखाया. छात्रों ने अपनी प्रतिभा, रचनात्मकता और उपलब्धियों का शानदार प्रदर्शन किया. मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक किरेन्द्र नराह एवं विशिष्ट अतिथि निवेदिता नराह की अगुवानी विद्यालय के प्राचार्य असद आली खान एवं उप-प्राचार्य निशांत कुमार सिंह ने की. अगुवानी एनसीसी के कैडेट्स, भारत स्काउट एंड गाइड के कैडेट्स ने मुख्य भूमिका निभायी. प्राचार्य ने अतिथियों का स्वागत किया. कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत मुख्य अतिथि डीआरएम किरेन्द्र नराह, विशिष्ट अतिथि निवेदिता नराह और प्राचार्य असद आली खान ने दीप प्रज्वलित कर किया. छात्रों ने विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया. सरस्वती वंदना, कोली भाईब, ताल हरियाणा एवं जोश ए भांगरा अति सराहनीय रहे. प्राचार्य असद आली खान ने वार्षिकोत्सव में वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत किया एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया. मुख्य अतिथि सह डीआरएम ने छातों का हौसला बढ़ाया. मंच संचालन का कार्य छात्र श्रेयस, रिषभ,और राधिका रानी ने किया. उप-प्राचार्य निशांत कुमार सिंह धन्यवाद ज्ञापन किया और राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के गायन का समापन हुआ. सफल बनाने में प्रधानाध्यापक अमित कुमार, रणवीर मिश्रा, एके चौधरी, एएस उपाध्याय, शम्स तबरेज, अमित कुमार, पीके झा, आफाक आलम, राजेश कुमार, संग्राम सिंह, अशोक यादव, कमल शांडिल्य, मुरलीधर कापरी, राजेश राठी हरिओम, कुमार धीरज, सोपोन, हर्षित, कपिल, आलोक, तौशिफ असलम, अंतरा चक्रवती, गीता कुमारी, अरूणिमा वर्मा, नेहा सिंह, शेफाली मिश्र, तनुश्री पाल, उमें सलमा, कुमारी दीपिका, साजिया नाजिश, दीक्षा गुप्ता, शिवानी वर्मा, अन्नू रावत, संगीता कुमारी, मीनु वर्मा, एलिना एवं अन्य शिक्षको की महत्वपूर्ण भूमिका रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

