कटिहार. उत्क्रमित मध्य विद्यालय मधेपुरा कटिहार में मंगलवार को चेतना सत्र के दौरान वर्ग प्रथम के छात्र-छात्राओं का पूर्ण रूपेण ड्रेस कोड व स्वच्छता के प्रति जागरूक करने की मुहिम में एक छात्र का चयन किया गया. बच्चों को प्रतिभागी के रूप में वर्ग प्रथम की छात्र प्रियांशु कुमार का चयन प्रधानाध्यापक अर्जुन कुमार साहा ने स्वच्छता अभियान व स्कूल ड्रेस की एक अच्छी पहल के अंतर्गत किया. चयनित छात्र को फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया. प्रधानाध्यापक ने छात्र प्रियांशु कुमार को लेखन सामग्री से पुरस्कृत किया. मौके पर शिक्षक शिक्षिका गार्गी कुमारी, सुनीता कुमारी, ममता कुमारी, उषा कुमारी, दीपमाला कुमारी, शिवम कुमार एवं विद्यालय के बच्चों ने इस पहल को काफी सराहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

