– स्टीमर सेवा को चालू कराने की दिशा में जिला प्रशासन शीघ्र करे पहल कटिहार मनिहारी से साहिबगंज के बीच गंगा नदी में स्टीमर फेरी सेवा लगभग साढ़े चार माह से बंद है. जिसके कारण लोगों को आवगामन में घोर परेशानी उठानी पड़ रही है. मनिहारी से झारखंड के साहिबगंज व साहिबगंज से मनिहारी आने-जाने के लिए जान जोखिम में डालकर नाव का सहारा ले रहे हैं. नाव से आवागमन करने पर यात्रियों से मनमाना राशि की वसूली नाविक कर रहे हैं. स्थानीय लोगों व जनप्रतिनिधियों की ओर से लगातार मांग की जा रही है कि मनिहारी-साहिबगंज के बीच स्अीमर फेरी सेवा का परिचालन शुरू कराया जाय. ताकि लोगों को आवागमन में हो रही परेशानी से मुक्ति मल सकें. पर इस दिशा में कोई पहल नहीं की जा रही है. मनिहारी नगर पंचायत के मुख्य पार्षद राजेश कुमार उर्फ लाखो ने नारजगी जाहीर करते हुए कहा कि मनिहारी-साहिबगंज के बीच गंगा नदी में स्अीमर सेवा पिछले जून माह से ही बंद है. जिसके कारण प्रतिदिन सैकड़ों लोगों को आवागमन में घोर परेशानी उठानी पड़ रही है. लोग जान जोखिम में डालकर नाव से आवागमन कर रहे हैं. नाविक प्रति व्यक्ति दो सौ रूपये तक की राशि वसूली कर रहे हैं. नाव पर सुरक्षा को लेकर किसी तरह की कोई व्यवस्था नहीं होती है. नाव से आवागमन के दौरान पूर्व में कई नाव दुर्घटना भी हो चुकी है. बावजूद ओवर लोडेड नाव का परिचालन धड़ल्ले से जारी है. प्रशासन की ओर से इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. मुख्य पार्षद लाखो यादव ने कहा कि जिला प्रशासन इस मामले को गंभीरता पूर्वक लें और साहिबगंज डीसी से बात कर स्अीमर सेवा चालू कराने की दिशा में पहल करे ताकि लोगों का आवागमन सुलभ हो सकें. बिहार व झारखंड के बीच लगभग साढ़े चार माह से गंगा नदी पर स्टीमर सेवा बंद करना प्रशासन की बड़ी चूक से इंकार नहीं किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से बाढ़ के दौरान तर्क दिया गया कि स्टीमर चलाना खतरे से खाली नहीं है. पर नाव का आवागमन पर रेाक नहीं लगायी गयी. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या स्अीमर डूब जायेगी और नाव से यात्रा सुरक्षित है. उन्होंने यात्रियों की परेशानी को देखते हुए अति शीघ्र स्अीमर सेवा चालू कराने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

