19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर आज से लगेगा विशेष शिवि

सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर आज से लगेगा विशेष शिवि

कटिहार. सामाजिक सुरक्षा योजना अन्तर्गत नये आवेदनों की प्राप्ति एवं त्रुटि सुधार को लेकर प्रखंड स्तर पर विशेष शिविर का आयोजन किया जायेगा. समाज कल्याण विभाग अंतर्गत सामाजिक सुरक्षा निदेशालय के दिशानिर्देश एवं जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में विशेष शिविर का आयोजन बुधवार से किया जायेगा. सामाजिक सुरक्षा योजनाओं एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण योजनाओं के सफल क्रियान्वयन जिला के सभी प्रखंड, नगर निगम एवं सभी नगर पंचायतों में यब शिविर दिनांक 28-03-2025 तक लगाया जायेगा. जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग सहायक निदेशक अमरेश कुमार ने मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को शिविर के सफल एवं सुमन संचालन को लेकर आवश्यक निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि शिविर में सभी सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के नये पात्र लाभुकों से आवेदन प्राप्त कर उसे योजना से आच्छादित किया जायेगा. साथ ही पेंशनधारियों के शिकायत का निवारण (खाता बन्द होने, पेंशन लम्बित होने, नाम में भिन्नता आदि) किया जायेगा. वैसे सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारी जिनका बैंक खाता आधार सीडिंग नहीं है. उनके बैंक खाता को आधार सीडिंग कराने के लिए संबंधित बैंकों से समन्वय स्थापित करते हुए यथा सम्भव उनके प्रतिनिधि को भी शिविर में आमंत्रित करना है. ताकि वे अपने बैंक से संबंधित लाभुकों का अधार सीडिंग के लिए सहमति पत्र प्राप्त कर आवश्यक अग्रत्तर कार्रवाई कर सके. पेंशनधारियों से मोबाईल संख्या प्राप्त कर ई – लाभार्थी पोर्टल पर अपडेट करना भी शिविर का उद्देश्य है. उन्होंने कहा कि लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना एवं बिहार निःशक्तता पेंशन योजना के वैसे पेशनधारी जो बीपीएल परिवार के है. उनका बीपीएल प्राप्त कर ई – लाभार्थी पोर्टल पर अपडेट किया जायेगा. पेंशनधारियों की मृत्यु संबंधी सूचना को अपडेट करते हुए पेंशन बन्द कराने की कार्रवाई की जायेगी. साथ ही तीनों मृत्यु अनुदान योजना यथा राष्ट्रीय परिवार लाभ योजना, मुख्यमंत्री परिवार लाभ योजना एवं कबीर अन्त्येष्टि अनुदान योजना अन्तर्गत पात्रता रखने वाले लाभुकों से आवेदन प्राप्त कर योजना से आच्छादित करना एवं इन योजनाओं के लाभुकों का शिकायत निवारण किया जायेगा. दिव्यांगजन सशक्तिकरण निदेशालय, बिहार पटना द्वारा संचालित “सम्बल” योजनाओं से सभी योग्य दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण मुहैया कराने की दिशा में पहल की जायेगी. प्रखंड के सभी पेंशनधारियों का जीवन प्रमाणीकरण किया जायेगा. प्रखंड के सभी योग्य दिव्यांगजनों का सर्वे प्रमाणीकरण करना मुख्य उद्देश्य होगा .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel