हसनगंज थाना का एसपी ने किया निरीक्षण, दिये निर्देश हसनगंज हसनगंज थाना का एसपी वैभव शर्मा ने शुक्रवार को निरीक्षण किया. कहा, कांडों की समीक्षा व अगामी त्यौहार की तैयारी को लेकर समीक्षा की गयी. त्यौहार शांतिपूर्ण माहौल में मने इसको लेकर पुलिस की तैयारी कैसी है. सभी बिंदुओं पर बारीकी से निरीक्षण किया. अधीनस्थ अधिकारियों को सख्त दिशा निर्देश दिए सभी लंबित मामलों को जल्द पूर्ण करें.अनुसंधान में जो भी कमी देखी गई है. थाना अध्यक्ष को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि क्षेत्रों में शांति व्यवस्था स्थापित करना उनकी जिम्मेदारी है. जो भी लंबित मामले हैं, उनको जल्द पूर्ण करें. ईद व रामनवमी को ले पुलिस गस्ती बढ़ाने का निर्देश दिया. दागी पंजी, गुंडा पंजी, मालखाना सहित कई दस्तावेजों का गहन जांच करते हुए पुलिस अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये. थानाध्यक्ष अनीश कुमार, एसआई धर्मेंद्र कुमार, अर्जुन कुमार, कमलेश कुमार सहित पुलिस पदाधिकारी व ग्रामीण पुलिस बल आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

