– ट्रक में मक्का लोडिंग करने से पहले ड्राइवर का आईडेंटिटी प्रूफ और उसके मालिक का डिटेल अवश्य होनी चाहिए कटिहार एसपी ने जिले के किसान व मक्का व्यवसायी से अपील किया है कि रुपए क लेनदेन व कैरी का काम दिन में ही करें. इसके साथ मक्का वैसे गाड़ी में लोडिंग करें इसके चालक व ऑनर की आईडी प्रूफ आपके पास मौजूद हो. अन्यथा आप लूट के शिकार हो सकते हैं. घटना अवसर को तलाशती है. पर्व त्यौहार हो या फिर फसल कटाई और बिक्री ऐसे में अपराधी अपराध की घटना को अंजाम देने की फिराक में रहते हैं. इस घटना से सावधानी बरत कर ही बचा जा सकता है. इन दिनों जिले एवं उसके आसपास के क्षेत्र में मक्का फसल की कटाई होकर किसान फसल की बिक्री कर रहे हैं. ऐसे में अपराधी भी सजग है. इसलिए पुलिस कप्तान वैभव शर्मा ने किसानों के साथ साथ मक्का व्यवसायी से अपील किया है कि मक्का खरीद बिक्री का काम करते हैं तो रुपए का लेनदेन दिन में ही पूरा कर लें. रात में रुपए लेकर नहीं चलें. क्योंकि अपराधी आपके साथ लूट की वारदात को अंजाम दे सकता है. क्योंकि मक्के के समय में अधिकांश लूट की वारदात बढ़ जाती है. हालांकि इस मामले में पुलिस पूर्णतः सजग है. लेकिन किसान व व्यवसायी को भी सतर्क सजग रहना होगा. दिन में अपराधी अपराध की घटना को अंजाम देने से बचेंगे. लेकिन रात में अंधेर का फायदा उठाकर अपराधी घटना को अंजाम दे सकते हैं. ट्रक मालिक को लोडिंग की जानकारी करें साझा मक्का के समय गाड़ी सहित मक्का की लूट की कई वारदात सामने आई है. जिसमें कुछ सही तो कुछ चालक की साजिश रहती है. ऐसे में आवश्यक है कि ट्रांसपोर्ट के माध्यम से गाड़ी में मक्का की लोडिंग करते समय ड्राइवर व उसके मालिक का आईडेंटिटी प्रूफ रहनी चाहिए. यहां तक की ट्रक मालिक को भी ट्रक में माल लोडिंग की जानकारी होनी चाहिए. ताकि गंतव्य स्थल तक मक्का सही सलामत पहुंच सके. अन्यथा कभी कभार साजिश के तहत मक्का को लूट लिया जाता है. इसके बाद ट्रांसपोर्टर भी हाथ खड़े कर देते हैं. ऐसे में आवश्यक है कि मक्का को ट्रांसपोर्टर के माध्यम से भेजने के दौरान चालक एवं मलिक की आईडेंटिटी प्रूफ रहनी चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

