कटिहार बारसोई मध्य निषेध विभाग की टीम ने बलरामपुर थाना के अशरफ नगर लोहागढ़ा में वाहन चेकिंग अभियान चला कर एक बाइक से 120 पीस कैन बियर बरामद कर तस्कर को गिरफ्तार किया है. उत्पाद अधीक्षक सुभाष सिंह के निर्देश पर बारसोई मध् निषेध टीम ने बलरामपुर थाना क्षेत्र के लोहा गढ़ा में वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान एक बाइक चालक को उत्पाद टीम ने संदेह के आधार पर रोककर उसकी तलाशी ली. बाइक से 120पीस केन बियर 60 लीटर बीयर बरामद किया है. शराब मिलते ही मध् निषेध टीम ने तस्कर तनवीर हुसैन पिता आरिफ थाना कस्बा, जिला पूर्णिया को गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

