बलिया बेलौन बाबा गोरखनाथ धाम मंदिर कमेटी के सचिव पिंटू यादव ने शिवभक्तों की सुविधा के लिए सालमारी कॉलेज चौक से बारसोई रास चौक तक एसएच 98 में सुगम परिवहन व्यवस्था की मांग जिला पदाधिकारी से की है. प्रसिद्ध बाबा गोरखनाथ धाम में प्रत्येक वर्ष श्रावण मास के प्रत्येक सोमवार एवं श्रावणी पूर्णिमा के अवसर पर मनिहारी गंगा घाट व अन्य स्थानों से जलाभिषेक के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं. ऐसे में सालमारी से बारसोई तक एसएच 98 होकर गुजरना पड़ेगा. उक्त सड़क पर कांवरियों का यातायात में कठिनाई का सामना करना पड़ेगा. कांवरियों की सुरक्षा व सुविधा के लिए सालमारी कॉलेज चौक से बारसोई रास चौक तक सुगम परिवहन की सुविधा अत्यंत आवश्यक है. ताकि कांवरियों के आवागमन में सुविधा मिले.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

