– बिहार से 79 महिला खिलाड़ियों में 13 कटिहार के खिलाड़ियों ने लिया था भाग – 17 राज्यों से 800 महिला खिलाड़ियों ने लिया था भाग – बोकारो में 26 से 29 दिसंबर तक किया गया था आयोजन कटिहार बोकारो (झारखंड) में 26 से 29 दिसंबर 2025 तक आयोजित प्रथम महिला राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2025 में बिहार की महिला खिलाड़ियों ने परचम लहराया है जबकि, बिहार टीम में शामिल कटिहार जिले के 13 ताइक्वांडो खिलाड़ियों में छह स्वर्ण पर कब्जा जमाने में सफल रहे. झारखंड ताइक्वांडो एसोसिएशन के द्वारा ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में एवं बोकारो जिला प्रशासन के सहयोग से आयोजित किया था. राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में 17 राज्यों के लगभग 800 खिलाड़ियों में से बिहार के कुल 79 महिला खिलाड़ियों ने भाग लिया था. राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में बिहार की बेटियों ने जलवा दिखाते हुए कुल 17 स्वर्ण पदक, 12 रजत पदक एवं 11 कांस्य पदक प्राप्त कर इस चैंपियनशिप में बिहार का डंका बजा दिया. राष्ट्रीय प्रतियोगिता में कटिहार से 13 महिला खिलाड़ियों ने अपनी सक्रिय सहभागिता निभायी. जिसमें बिहार ने पुमसे वर्ग में प्रथम स्थान तथा क्योरूगी वर्ग में द्वितीय स्थान प्राप्त कर पूरे देश में बिहार का नाम रौशन किया. कटिहार ताइक्वांडो टीम ने 6 स्वर्ण पदक, 3 रजत पदक एवं एक कांस्य पदक प्राप्त कर कटिहार जिले का नाम रौशन किया. स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाली महिला ताइक्वांडो खिलाड़ियों के नाम क्रमशः सिमरन कुमारी, सानिया कुमारी, क्यादू मंडल गुप्ता, कुसुम रानी, ख्याति कुमारी, तथा अनन्या कुमारी एवं रजत पदक प्राप्त करने वालों में शिखा कुमारी, क्यादू, कुसुम एवं कांस्य पदक प्राप्त करने वालों में आराध्या गिरि शामिल हैं. कटिहार जिले से मनोज कुमार सिंह (अंतर्राष्ट्रीय रेफरी) एवं तीन राष्ट्रीय स्तर के रेफरी ललन कुमार एवं राहुल कुमार दास और सिमरन कुमारी ने अपनी अपनी उत्कृष्ट सहभागिता उपरोक्त वर्णित राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में निभायी. प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर मनोज कुमार सिंह को शॉल एवं बुके देकर सम्मानित किया गया. बिहार ताइक्वांडो महिला टीम में कोच के रूप में कटिहार जिले की ओर बिहार के अन्य कोचों के साथ साथ विकास कुमार सिंघम एवं सचिन कुमार सिंह ने अपनी सक्रिय सहभागिता निभायी. शिव शंकर झा बिहार टीम के हौसला अफजाई के लिए कटिहार जिले की ओर से उपस्थित थे. महिला राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता के उदघाटन में रही भागीदारी महिला राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर झारखंड सरकार के राजस्व मंत्री, बोकारो के डीसी, बोकारो जिला के जिला खेल पदाधिकारी, स्थानीय विधायक, झारखंड ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष, झारखंड ताइक्वांडो संघ के महासचिव संजय शर्मा, ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष फिरोज अहमद, महासचिव प्रभात शर्मा सभी लोग उपस्थित थे. बिहार ताइक्वांडो के अध्यक्ष चंदेश्वर कुमार, कोषाध्यक्ष इंदु शेखर उपस्थित थे. महिला राष्ट्रीय प्रतियोगिता में कटिहार जिले की ओर से सभी पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को कटिहार ताइक्वांडो एसोसिएशन के महासचिव शैलेंद्र सिंहा, उपाध्यक्ष अखिलेश श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष उदय कुमार सिंह, संघ के विकास कुमार यादव, इमरान, कुमार गौरव, श्रेष्ठ राज, मकसूद आलम, अविनाश कुमार साहनी, नितिन भारती, आकाश कुमार, उद्धव कृष्ण, अरमान, ब्यूटी रानी, राज आर्यन, हीरा कुमार, पीहू कुमारी, यशराज, कस्तूरी कुमारी, कटिहार जिला के विभिन्न खेल संगठनों के पदाधिकारियों ने तथा खेल प्रेमियों ने अत्यंत खुशी जाहिर करते हुए बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

