8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिवभक्त साइकिल यात्रा कर अयोध्या से गोरखनाथ धाम पहुंचे

शिवभक्त साइकिल यात्रा कर अयोध्या से गोरखनाथ धाम पहुंचे

बलिया बेलौन सालमारी क्षेत्र के शिव भक्त सितम कुमार अपनी आस्था व अदम्य संकल्प दिखाते हुए 28 जुलाई को बाबा गोरखनाथ धाम से पवित्र जल लेकर साइकिल यात्रा आरंभ की और लगभग 800 किमी का सफर तय कर अयोध्या धाम पहुंचे. वहां श्रीराम मंदिर में जल चढ़ाने के बाद, वे पुनः अयोध्या से जल लेकर लौटे और आठ अगस्त की संध्या को बाबा गोरखनाथ धाम मंदिर पहुंचे. मंदिर प्रांगण में उन्होंने जल अभिषेक और पूजा-अर्चना की. मंदिर कमेटी की ओर से सितम कुमार और उनके परिजनों को फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया. यह यात्रा उनके जीवन का सपना था. जिसे उन्होंने वर्षों से संजोकर रखा था. बाबा गोरखनाथ धाम से अयोध्या धाम की दूरी करीब 800 किमी है. आने जाने में लगभग 16 सौ किमी का सफर 12 दिनों में पूरा किये. रात में मंदिरों में विश्राम किया और दिनभर साइकिल चलाना बस यही दिनचर्या थी. इस रोमांचक यात्रा के दौरान सितम कुमार ने कई जिला कस्बों और गांवों से गुजरते हुए अपनी आस्था का संदेश फैलाया. रास्ते में मिले श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों ने उनका उत्साहवर्धन किया. मंदिर कमेटी के सदस्य अक्षय सिंह, पिंटू यादव ने कहा सितम कुमार का यह साहसिक और धार्मिक कार्य प्रेरणादायक है. उन्होंने न केवल अपनी श्रद्धा को चरितार्थ किया. बल्कि यह भी साबित किया कि संकल्प और मेहनत से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel