बलिया बेलौन तैयबपुर पंचायत की बेनीबाड़ी रैयांपुर की बेटी शरह नदीम ने प्रथम प्रयास में ही अखिल भारतीय बार एसोसिएशन परीक्षा उत्तीर्ण कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया है. परीक्षा में सफलता के बाद विधि स्नातक को देश के किसी भी न्यायालय में वकालत करने का संवैधानिक अधिकार प्राप्त होता है. सर्टिफिकेट ऑफ प्रैक्टिस मिलने के पश्चात अधिवक्ताओं को न्यायालय में पेश होने के लिए किसी अतिरिक्त अनुमति की आवश्यकता नहीं होती. शरह नदीम की शैक्षणिक यात्रा संघर्ष, संकल्प और आत्मविश्वास की कहानी है. प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त करने के बाद उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से बारहवीं तक की पढ़ाई की. सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ केरल, मल्लापुरम से बीए एलएलबी ऑनर्स की डिग्री प्राप्त की. आज वे गांव की बेटियों के लिए प्रेरणास्रोत बन चुकी हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

