– पूर्णिया गड़बनैली पीरमजार मेला देखने जा रहे थे लोग हसनगंज प्रखंड स्थित जगरनाथपुर पंचायत के कोठीटोला बड़ी नहर के समीप सोमवार को दो टोटो की आमने-सामने की भिड़ंत हो गयी. जिसमें टोटो पर सवार कई लोग बुरी तरह से जख्मी हो गये. साथ ही अन्य सवार लोगों को हल्की फुल्की चोटें आई है. जबकि घटना में टोटो भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. घटना को लेकर राहगीर सहित ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गयी. ग्रामीणों की मदद से घायल व्यक्ति को इलाज के लिए हसनगंज अस्पताल में भर्ती कराया गया. टोटो चालक मनोज कुमार व घायल व्यक्ति के परिजनों में सितारा खातून, सहना खातुन ने बताया कि हमलोग दहियारगंज गांव से कसबा गड़बनैली पीरमजार में मेला देखने के लिए जा रहे थे. अचानक कोठीटोला बड़ी नहर समीप हसनगंज से आ रही एक टोटो ने सामने से टक्कर मार दिया. जिसमें टोटो पर सवार दो व्यक्ति गंभीर रुप से जख्मी हो गये. साथ ही अन्य सवार लोगों को हल्की फुल्की चोटें आई है. जबकि टोटो भी आगे से क्षतिग्रस्त हो गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

