प्राणपुर प्रखंड मुख्यालय के बाल विकास परियोजना कार्यालय में सीडीपीओ बबीता कुमारी की अध्यक्षता सेविका के साथ सेक्टर बैठक की गयी. महिला पर्यवेक्षिका नीतू कुमारी ने बताया कि प्राणपुर प्रखंड क्षेत्र के काठघर और प्राणपुर पंचायत के तकरीबन तीस आंगनबाड़ी केंद्र के सेविका के साथ सेक्टर बैठक आयोजित की गयी. जिसमें सभी सेविकाओं को आंगनबाड़ी केंद्र का रख रखाव, जीरो से छह वर्ष के बच्चों को देख भाल तथा पठन पाठन, कुपोषित अति कुपोषित, गर्भवती एवं धात्री महिलाओं का समुचित लाभ और पोषण ट्रेकर से संबंधित विस्तार से बताया गया. मौके पर प्रधान लेखपाल, कार्यपालक साहायक के साथ दर्जनों सेविका मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

