डीएम से प्रमाण पत्र सत्यापन को लेकर अभ्यर्थी की मांग कटिहार.ग्राम कचहरी न्यायमित्र के पद पर चयनित अभ्यर्थी के प्रमाण पत्र के सत्यापन एवं नियोजन के संबंध में तेजा टोला निवासी राहुल कुमार ने डीएम से मांग की है. एक आवेदन देकर डीएम को बताया कि पंचायत राज विभाग पटना के द्वारा 23 जून 2025 एवं जिलाधिकारी के जारी 3 जून 2025 के आदेश पर उनका चयन न्याय मित्र के पद पर बारसोई प्रखंड के कर्णपुर में हुआ है. न्याय मित्र के प्रथम चरण की काउसिंलिंग पांच जून 25 को सर्किट हाऊस के सामने जिला पंचायत संसाधान केन्द्र में जिला पंचायती राज पदाधिकारी कटिहार कराया गया. उनके सभी प्रमाण पत्रों की जांच हुई हो सही पायी गयी है. आधार संख्या से सत्यापन भी हो चुका है. लेकिन नियोजन पत्र देने से पूर्व तकनीकी समस्या बताकर रूकने को कहा गया. बाद में पता करने पर शाम चार बजे यह बताया गया कि उक्त सीट कर्णपुर पंचायत बारसोई दिव्यांग कोटे का है. इसी कोटे से नियोजन होना है. उन्होंने बताया कि जब विज्ञापन प्रकाशित हुआ था. उस समय विज्ञापन में सीटों का आरक्षण स्पष्ट किया गया था. जिसे वे ध्यान पूर्वक पढ़करआवेदन दिया था. पंचायत कर्णपुर बारसोई की सीट पिछडा वर्ग की थी. फाइनल मेरिट में भी पिछड़ा वर्ग को ही दिया गया था. लेकिन काउंसिलिंग के दिन उक्त सीट दिव्यांग कोटे का बताते हुए उनका चयन रोक दिया गया. यह सही प्रतीत नहीं होता है. उन्हें विश्वास है कि उनके साथ भेदभाव किया जा रहा है. उन्होंने डीएम से इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है. साथ ही उक्त सीट पर उनका योगदान कराने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है