कटिहार बरमसिया स्थित स्कॉटिश पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय स्कॉटिश राइजअप समर कैंप 2.0 संपन्न हुआ. समर कैंप का उद्घाटन विद्यालय के निदेशक गीत अविनाश, प्राचार्य श्रीनिवास, उप प्राचार्य जयदीप चट्टोपाध्याय व उपस्थित अभिभावकों ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया. विद्यालय के मीडिया प्रभारी सह कला शिक्षक कौशिक कर ने बताया कि यह कैंप चार से छह जून प्रतिदिन दो पालियों प्रातः 7 बजे से 12 बजे तक व संध्या 5 बजे से रात 8 बजे तक कुल 10 घंटे आयोजित किया. मॉन्टेसरी से कक्षा आठ तक के लगभग 500 विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया. इस समर कैंप का सबसे अनोखा आकर्षण रहा. स्टार गेज़िंग इवनिंग, जिसमें बच्चों ने दो उन्नत टेलीस्कोप की सहायता से रात के आकाश में पूर्ण चंद्रमा, ग्रहों और आकाशगंगाओं को निहारा, आभासी प्लैनेटेरियम विजिट के माध्यम से उन्हें अंतरिक्ष, ग्रहों और तारों की संरचना के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई. बच्चों को जिप लाइनर, डबल रस्सी ब्रिज, बॉडी जोर्ब, ट्रैम्पोलिन, कमांडो नेट, टार्जन स्विंग, रस्साकशी, मोगली वॉक, दीवार चढ़ाई जैसे रोमांचकारी और साहसिक खेलों का अनुभव भी कराया गया. इसके अलावा मैजिक शो ने बच्चों को मनोरंजन, आश्चर्य और मस्ती से भरपूर यादगार शाम दी. विद्यालय के चेयरमैन डॉ अविनाश कुमार ने कहा कि स्कॉटिश पब्लिक स्कूल द्वारा कटिहार जैसे शहर में इस प्रकार के कैंप की शुरुआत एक अभिनव प्रयास है. छोटे बच्चों से लेकर किशोरों तक को बड़े शहरों जैसी शैक्षणिक और मनोरंजनात्मक सुविधाएं स्थानीय स्तर पर मिल सकें. निदेशक गीत अविनाश ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा के साथ-साथ खेल और मनोरंजन भी आवश्यक हैं. स्वस्थ शरीर और प्रसन्नचित्त मन से ही पढ़ाई के प्रति बच्चों में रुचि उत्पन्न होती है. प्राचार्य श्रीनिवास ने शिविर की सफलता में अभिभावकों, शिक्षकों और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया. कैंप का संचालन उप प्राचार्य जयदीप चट्टोपाध्याय ने किया. आयोजन में विद्यालय समन्वयक पवन कुमार, सीबीएसई इंचार्ज शैलेंद्र कुमार वर्मा, वरिष्ठ शिक्षक सुप्रीता सुर, मिफ्ता ऊल हक, विनोद झा, संजय विश्वास, सौरभ दास, अमरेंद्र कुंडा, पायल कांजीलाल, मृणाल चक्रवर्ती सहित कई शिक्षकों की सराहनीय भूमिका रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है