बरारी प्रखंड के एतिहासिक गुरुद्वारा भवानीपुर गुरुबाजार काढागोला साहिब पहुंचे. जदयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष कुमार वर्मा ने शीश नवाकर गुरु की आशीष ली. सन 1700 ईसवी की पुरातन हस्तलिखित गुरुग्रंथ साहिब का दर्शन भी किया. गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार रंजीत सिंह ने गुरु की आशीष शिरोपा देकर सम्मानित किया. जदयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा ने बताया कि गुरु की हस्तलिखित ग्रंथ का दर्शन कर धन्य हो गया. सिख गुरु की चरण पड़े एतिहासिक गुरुद्वारा भवानीपुर एवं कां तनगर को सिख सर्किट एवं पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की स्वीकृति राज्य सरकार से की जायेगी. मौके पर प्रो हरपाल कौर, जदयु अध्यक्ष मनोज कुशवाह, जिप सदस्य गुणसागर पासवान, विधायक प्रतिनिधि राजीव चौधरी, धनश्याम मंडल, बबलू सिंह, योगेन्द्र गुप्त, अभिषेक सिंह, अजीत मंडल, अरजन सिंह, भगत सिंह सहित गणमान्य मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

