7.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दो बाइक की टक्कर में सरपंच पति की मौके पर हुई मौत, दो जख्मी

दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में सोहथा उत्तर पंचायत के सरपंच प्रभा देवी के पति प्रमोद झा 60 वर्ष की मौके पर मौत हो गयी.

फलका. फलका थाना क्षेत्र के गोपालपट्टी-सोहथा ग्रामीण सड़क पर मिल्की बहियार के समीप मंगलवार की सुबह करीब नौ बजे दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में सोहथा उत्तर पंचायत के सरपंच प्रभा देवी के पति प्रमोद झा 60 वर्ष की मौके पर मौत हो गयी. जबकि दूसरे बाइक पर सवार दो किशोर गंभीर रूप से जख्मी हो गये. ग्रामीणों ने दोनों जख्मी बाइक सवार को प्राथमिक उपचार के लिए फलका उपस्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. दोनों जख्मी की हालत नाजुक देख कर बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. जख्मी किशोर की पहचान गौरव कुमार 17 वर्ष पिता पंकज कुमार व संजीव महलदार 16 वर्ष पिता बादो महलदार दोनों गोपालपट्टी गांव मिवसी के रूप में हुई है. घटना के बाद सोहथा उत्तरी पंचायत मातम में तब्दील हो गया. हर तरफ चित्कार और करूंदन से पूरा माहौल गमगीन था. मृतक प्रमोद झा की पत्नी सह सरपंच प्रभा देवी की मानो पूरी दुनिया ही उजड़ गयी. वह दहाड़ मार-मार कर अचेत हो जाती थी.

कुछ महीने पहले हुई थी सरपंच के बड़े बेटे की मौत

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि सात से आठ महीने पूर्व बड़े बेटा की मौत हो गयी थी. बेटे की मौत के सदमे से अभी उबरे भी नहीं थे कि पति की मौत से मानो सरपंच के सिर पर दुखों का पहाड़ ही टूट गया. इधर गोपालपट्टी गांव निवासी दोनों जख्मी के परिजन अस्पताल परिसर में रो-रो कर बुरा हाल था. गौरतलब हो की सरपंच पति मृतक प्रमोद झा फलका बाजार से घर लौट रहे थे. गोपालपट्टी-सोहथा सड़क पर मिल्की बहियार के समीप एक तेज रफ्तार बाइक के बीच आमने सामने टक्कर हो गयी. घटना इतनी जबरदस्त हुई की दोनों बाइक के परखच्चे उड़ गए थे. सूचना पाकर फलका थानाध्यक्ष कुंदन कुमार व पुअनि राजू कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंच कर मृतक के परिजनों को समझा बुझाकर शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए कटिहार भेज दिया. दोनों बाइक को जब्त कर थाना लाया गया.

इधर खबर सुनकर प्रमुख दीप शिखा सिंह, मुखिया संघ के अध्यक्ष राजेश रंजन, मुखिया बिनोद मिर्धा, मुखिया प्रतिनिधि संजय झा, अमित गुप्ता, जिला परिषद प्रतिनिधि मनोज मंडल, पूर्व मुखिया बबलू मंडल मृतक के घर पहुंच कर पीड़ित परिवार से मिलकर शोक संवेदना जाहिर करते हुए दुख प्रकट किया. दोनों जख्मियों की भी हालत नाजुक बनी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel