21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राजद की ओर से मतदाता पुनरीक्षण को लेकर लोगों को किया जागरूक

राजद की ओर से मतदाता पुनरीक्षण को लेकर लोगों को किया जागरूक

कटिहार विधानसभा क्षेत्र के सावधानी हटी मतदाता सूची से नाम छटी के नारों के साथ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आह्वान पर मतदाता बचाओ अभियान के तहत पूर्व प्रदेश महासचिव समरेंद्र कुणाल के नेतृत्व में सोमवार को वार्ड नंबर 13 एवं 14 अनुसूचित जाति से जुड़े लोगों बीच राजद नेताओं ने चुनाव आयोग द्वारा मतदाता पुनरीक्षण को लेकर लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाया. क्षेत्र के बीएलओ का मोबाइल नंबर स्थानीय लोगों के बीच सार्वजनिक किया गया. ताकि किसी को कोई परेशानी न हो. समरेंद्र कुणाल ने बताया कि बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो किसी न किसी काम से प्रवास पर गए हैं. बीएलओ से संपर्क नहीं होने के कारण ऐसे लोग मतदाता सूची में नाम से वंचित हो जायेंगे. शामिल नहीं होंगे पायेंगे. कुणाल ने कहा कि राजद पुनरीक्षण को लेकर एलर्ट मोड में है. महाराष्ट्र हरियाणा की तरह वोट घोटाला नहीं होने दिया जायेगा. उन्होंने बताया मतदाता पुनरीक्षण में सबसे अधिक अनुसूचित जाति, जनजाति समाज के लोग प्रभावित हैं. कुणाल ने कहा कि चुनाव आयोग केंद्र व राज्य सरकार के इशारे पर बेहद अल्प समय में एसआईआर का काम करवा रही है. नतीजा लोगों में भाग दौड़ व ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है. मौके पर पूर्व मंत्री डॉ राम प्रकाश महतो, राजद नगर अध्यक्ष संतोष यादव, बिनोद यादव, बटाली बास्फोर, बबलू मल्लिक, शंभु मलिक, दीपू कुमार, शंभु राम, बदल बसफोर, अभिमन्यु कुमार, भीम मल्लिक, मदन रविदास, सुरज कुमार, अमित मल्लिक आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel