हसनगंज प्रखंड स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हसनगंज में शनिवार को स्वास्थ्य व्यवस्था सुदृढ़ करने को लेकर एएनम व स्वास्थ्य कर्मियों की बैठक आयोजित की गयी. स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर करने व सरकार की संचालित सभी योजनाओं का लाभ आमजनों को समय पर मिले. प्रमुखता से चर्चा की गयी. अध्यक्षता पीएचसी प्रभारी डॉ आयुष भारद्वाज ने की. संचालित एनसीडी, मेडिसिन, आरसीएच, नियमित टीकाकरण यह सभी कार्यों में तेजी लाने का निर्देश संबंधित स्वास्थ्य कर्मियों को दिया गया. हर हाल में सरकार द्वारा चलाई जा रही स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ आमजनों को समय पर मिले. इसको ध्यान में रखते हुए कार्य करने की जरूरत है. सर्वाइकल कैंसर से बचाव को लेकर आयोजित टीकाकरण कार्यक्रम को लेकर क्षेत्रों में जागरूकता लाने पर चर्चा की गयी. स्वास्थ्य प्रबंधक धनंजय कुमार, डब्लूएचओ मॉनिटर सुजीत कुमार, बीसीएम संगीता कुमारी सहित एएनम व स्वास्थ्य कर्मी आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

