कटिहार रेडक्रांस सोसाइटी कटिहार की ओर से समेली में हुई अगलगी से प्रभावित परिवारों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया. चेयरमैन अनिल चमरिया ने कहा कि दो दिन पहले समेली प्रखंड से नवाबगज चौक उत्क्रमित माध्यमिक उच्च विद्यालय नवाबगंज के बगल में अगलगी की घटना हुई. सचिव संतोष गुप्ता ने कहा कि विधान पार्षद अशोक अग्रवाल ने रेडक्रॉस को सूचना प्राप्त हुई. संस्था ने पीड़ित परिवार के सदस्य को बुलाकर कटिहार सेवा सदन मे राहत सामग्री का वितरण किया. रंजीत मंडल, मिथिलेश मंडल एवं संतोष कुमार मंडल का घर पुरी तरह जल गया. नगद राशि भी जल गयी. परिवार सदमे में है. प्रबंध समिति सदस्य अनिल चमरिया, आलोक सिंहा, बिमल सिंह बेंगानी ने कहा कि राहत सामग्री में बनाने एवं खाने का बर्तन, तीरपाल, मशहरी के साथ हाईजीन किट शामिल है. पीड़ित परिवारों के दुःख पर एक मरहम के साथ त्वरित राहत मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

