12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रेडक्रॉस एक जुलाई को डॉक्टर्स-डे पर चिकित्सकों को करेगा सम्मानित

रेडक्रॉस कटिहार शाखा के प्रबंध समिति की बैठक चेयरमैन डॉ रंजना झा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सचिव संतोष गुप्ता ने गत बैठक की कार्रवाई पढ़कर सुनायी.

कटिहार. रेडक्रॉस कटिहार शाखा के प्रबंध समिति की बैठक चेयरमैन डॉ रंजना झा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सचिव संतोष गुप्ता ने गत बैठक की कार्रवाई पढ़कर सुनायी. सभी सदस्यों द्वारा संपुष्टि की गयी. चेयरमैन डॉ रंजना झा ने कहा कि आगामी एक जुलाई को डॉक्टर्स डे पर चिकित्सकों को सम्मानित करने का कार्य करना है. उन्होंने कहा कि सभी डॉक्टर्स को समाज सेवा के लिए यथासंभव आगे आना चाहिए. जल्द ही सीपीआर कैंप भी लगाया जायेग. सचिव संतोष गुप्ता ने कहा कि आगामी होने वाले कार्यक्रम पर चर्चा की गई एवं निर्णय लिये गये. उन्होंने कहा कि पूर्व चेयरमैन अनिल चमरिया के सौजन्य से आदिवासी कल्याण छात्रावास के बच्चों के बीच कपड़े एवं खाद्य सामग्री का वितरण एवं डॉक्टर रंजना झा के सौजन्य से महिला कॉलेज मे आरओ लगाया जायेगा. उन्होंने जानकारी दी कि संस्था द्वारा तीन एम्बुलेंस, एक स्वर्गवाहन, दो मोर्चूरी फ्रीज के साथ 20 ऑक्सीजन सिलेंडर एवं 12 कंसंट्रेटर की सुविधा लोगों को प्रदान की जा रही है. उपाध्यक्ष शोभा जायसवाल, सह सचिव विवान सरकार ने कहा कि अबतक हुई अगलगी में 100 से अधिक परिवारों को इस वर्ष फैमिली किट बांटा जा चुका है. प्रबंध समिति सदस्य आलोक सिन्हा, पुरुषोत्तम मोदी, देवराज शर्मा, भुवन अग्रवाल, आदित्य अग्रवाल ने कहा कि प्रबंध समिति सदस्य जगदीश साह को लोक अभियोजक नियुक्त किये जाने पर उन्हे गुलदस्ता भेंट कर सभी सदस्यों ने बधाई दी. जगदीश साह ने इस सम्मान के लिए संस्था के सदस्यों का आभार व्यक्त किया. मौके पर उप संरक्षक पंकजेश कुमार भी मौजूद थे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel