कटिहार लगातार पांचवीं बार विधायक के रूप में जीतना वाकई यह दर्शाता है कि पूर्व उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद कटिहार के लोगों के दिल में बसते है. रेडक्रॉस सोसाइटी कटिहार पुरी टीम को लेकर बधाई देने पहुंचे चेयरमैन डॉ रंजना झा ने यह बातें कहीं. उन्होंने बधाई देते हुए कहा कि रेडक्रॉस को भी जब उनकी जरूरत पड़ी. उन्होंने समय निकालकर दिया. सचिव संतोष गुप्ता ने शुभकामना देते हुए आशा व्यक्त की कि कटिहार के लोगों का प्यार और समर्थन का सम्मान करते हुए जनहित में उत्कृष्ठ कार्य करेंगे. पूर्व चेयरमैन अनिल चमरिया ने विधायक के द्वारा किये गये कार्यों की सराहना करते हुए कटिहार को नई ऊंचाइ प्रदान करने की उम्मीद व्यक्त की. इस मौके भी सह सचिव विवान सरकार के साथ प्रबंध समिति सदस्य बिमल सिंह बेंगानी, आलोक सिंहा, नरेश साह, पुरुषोत्तम मोदी, बबन झा आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

