28.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी में पढ़ेंगे, बढ़ेंगे व सीखेंगे पर जोर

शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी में पढ़ेंगे, बढ़ेंगे व सीखेंगे पर जोर

कटिहार शहर के उत्क्रमित मध्य विद्यालय वर्मा रिफ्यूजी कॉलोनी में शिक्षा विभाग के दिशानिर्देश के आलोक में शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी आहूत की गयी. संगोष्ठी में सभी वर्ग शिक्षकों के लिए ग्रीष्मावकाश के पढ़ेंगे, बढ़ेंगे एवं सीखेंगे विषय पर आधारित बच्चों की गृह कार्य दिया गया एवं उसे बनाने के तरीके से अवगत कराया गया. साथ ही बच्चों को प्राप्त पाठ्य पुस्तक के रखरखाव के लिए जिल्द लगाना, अभ्यास पुस्तिका, डायरी, घरों के बच्चों द्वारा अधिगम कोना का निर्माण, अप्रैल एवं मई माह में पढ़ाये गये पाठो की पुनरावृत्ति आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा की गयी. प्रधानाध्यापक दिनेश दुबे ने अभिभावकों एवं बच्चों के बीच पाठ पुस्तकों निहित यातायात, स्वच्छता, सामान्य अनुशासन, खेल के महत्व, नैतिक आचरण, सुरक्षित शनिवार, सर्वाइकल कैंसर के टीके पर चर्चा की गयी. विद्यालय परिसर के सामानों की उपयोगिता आदि पर भी चर्चा की गयी. संकुल स्तरीय प्रतियोगिता में विद्यालय के बच्चों द्वारा कबड्डी प्रतियोगिता में लड़का-लड़की के विजेता बनने पर बधाई दी गयी. विद्यालय प्रधान ने बताया कि शनिवार को प्रवेश प्रतियोगिता के लिए इस विद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. इसलिए यह बैठक पहले ही कर ली गयी. उपस्थित अभिभावकों द्वारा इस संगोष्ठी के शत प्रतिशत भागीदारी पर जोर दिया गया. इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक प्रमोद कुमार चौबे, महेश कुमार, मीना कुमारी, राजीव रंजन, श्रीराम तांती, उर्वशी, उत्पल, संतोष कुमार, मीना मंच, बाल संसद के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel