बलिया बेलौन कदवा विधायक डॉ दुलाल चन्द्र गोस्वामी की होनहार बेटी राजलक्ष्मी ने विधि स्नातक के बाद भारतीय बार परीक्षा उत्तीर्ण कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है. बार काउंसिल विधि स्नातक के कौशल का आंकलन के लिए एआइबीइ का आयोजन करता है. उक्त परीक्षा में उत्तीर्ण होने के बाद विधि स्नातक को किसी भी भारतीय न्यायालय में प्रौक्टिस करने की अनुमति मिलती है. एक बार यह सर्टिफिकेट प्राप्त हो जाने पर वकीलों को किसी भी मामले के लिए न्यायालय में पेश होने के लिए किसी तरह की अतिरिक्त अनुमति की आवश्यकता नहीं होती है. बार परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को सर्टिफिकेट ऑफ प्रौक्टिस प्रदान करता है. राजलक्ष्मी की इस सफलता पर मां नूतन प्रिया ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा की लड़कियों को अवसर मिले तो वह बुलंदियों को छू सकती है. उत्तराखंड लॉ यूनिवर्सिटी देहरादून से बीए एलएलबी ऑनर्स की डिग्री मिलते ही प्रथम प्रयास में अखिल भारतीय बार परीक्षा में सफल होकर क्षेत्र के लड़कियों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित की है. कदवा विधायक डॉ दुलाल चन्द्र गोस्वामी ने बेटी की इस सफलता पर गोरवान्वित महसूस कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

