9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रेलवे ने माल अनलोडिंग में 12.38% की वृद्धि की हासिल

रेलवे ने माल अनलोडिंग में 12.38% की वृद्धि की हासिल

कटिहार पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने माल अनलोडिंग के क्षेत्र में निरंतर वृद्धि का स्तर बरकरार रखा है. अक्तूबर माह के दौरान कटिहार रेल मंडल सहित एनएफ रेलवे के अन्य मंडलों में मालगाड़ियों के कुल 1,035 रेक अनलोड किये गये. जो पिछले वर्ष के उसी महीने में हैंडल किये गये 921 रेकों की तुलना में 12.38% की उल्लेखनीय वृद्धि को दर्शाता है. उक्त महीने के दौरान एनएफ रेलवे ने एफसीआई चावल, चीनी, नमक, खाद्य तेल, खाद्यान्न, उर्वरक, सीमेंट, कोयला, सब्जियां, ऑटोमोबाइल, टैंकर और अन्य आवश्यक वस्तुओं सहित विभिन्न आवश्यक वस्तुओं का सुचारू परिवहन सुनिश्चित किया है. इन खेपों को अपने क्षेत्राधिकार के अधीन विभिन्न गुड्स शेडों पर कुशलता पूर्वक अनलोड किया गया. माल आवागमन का एक बड़ा हिस्सा पूर्वोत्तर राज्यों की ज़रूरतों को पूरा करता है. अक्तूबर माह में एनएफ रेलवे के कटिहार रेल मंडल के क्षेत्राधिकार के अधीन पश्चिम बंगाल में 170 और बिहार में 150 रेक अनलोड किये गये. असम में 560 रेक अनलोड किये गये, जिनमें 269 आवश्यक वस्तुओं से लदे थे. इसी अवधि के दौरान पूर्वोत्तर के अन्य राज्यों में 155 रेक अनलोड किए गये. जिसमें आवश्यक और अति आवश्यक दोनों प्रकार की सामग्रियां शामिल थे. कहते हैं अधिकारी आवश्यक और अन्य सामग्रियों की निरंतर आवाजाही लोगों की दैनिक आवश्यकताओं को पूरा करने और क्षेत्र की आर्थिक गतिविधियों को सहयोग एवं सुदृढ़ीकरण प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. सभी स्तरों पर निरंतर पर्यवेक्षण से भी टर्नअराउंड समय को कम करने और समग्र अनलोडिंग दक्षता को बढ़ाने में योगदान मिला है. कपिंजल किशोर शर्मा, सीपीआरओ एनएफ रेलवे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel