– डॉग स्क्वॉड के साथ ट्रेन व प्लेटफार्म की लगातार की जा रही सघन रूप से जांच कटिहार दिल्ली में लाल किला के समीप हुए फियादिन हमले को लेकर कटिहार रेल पुलिस हाई अलर्ट पर है. आरपीएफ कमांडेंट के निर्देश पर कटिहार से गुजरने वाली सभी महत्वपूर्ण ट्रेनों एवं प्लेटफार्म पर डॉग स्क्वायड की मदद से आरपीएफ चेकिंग अभियान निरंतर जारी रखे हुए है. बताते चले की 10 नवंबर को लालकिला मैट्रो स्टेशन के समीप आतंकियों ने आतंकी घटना को अंजाम दिया. आतंकी ने आत्मघाती हमला करते हुए चलती कार में रखें विस्फोटक से कार को उड़ा दिया. इस आतंकी हमले में तेरह लोगों की मौत हो गयी. कई लोग गंभीर रूप से घायल है. घटना को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री ने बैठक कर देश के कई राज्यों को हाई अलर्ट कर दिया है. जिसमें रेलवे भी शामिल है. रेलवे बोर्ड के निर्देश पर कटिहार रेलमंडल भी हाई अलर्ट मोड पर है. आरपीएफ कमांडेंट के निर्देश पर आरपीएफ निरीक्षक सह आरपीएफ ईस्ट कार्यालय प्रभारी राकेश कुमार के नेतृत्व में आरपीएफ कटिहार प्लेटफार्म एवं सभी महत्वपूर्ण ट्रेनों में सघन चेकिंग अभियान चला रखी है. बुधवार को डॉग स्क्वाड की सहायता से आरपीएफ ने कटिहार से गुजरने वाली सभी महत्वपूर्ण ट्रेनों में जांच की. इस दौरान रेल यात्रियों के समान लेकर प्लेटफार्म पर मौजूद यात्रियों की सामानों की जांच की गयी. संदिग्ध यात्रियों की समानों को खोलकर जांच किया जा रहा था. ट्रेन के सभी कंपार्टमेंट में डॉग से मदद ली जा रही थी कि ट्रेन में विस्फोटक सामान तो नहीं है. आरपीएफ ने यात्रियों और रेल संपत्तियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है. सुरक्षा मामलों को देखते हुए, सभी आरपीएफ इकाइयों को अलर्ट जारी कर दिया गया है और पूरे जोन में संवेदनशील और असुरक्षित स्थानों पर आरपीएफ कर्मियों की अतिरिक्त तैनाती की गई है. सीसीटीवी कैमरा से रखी जा रही निगरानी सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से निगरानी सुदृढ़ की गई है. स्टेशन परिसरों एवं प्लेटफार्मों पर चौबीसों घंटे निगरानी रखी जा रही है. आरपीएफ कर्मी किसी भी संदिग्ध गतिविधि या लावारिस वस्तुओं का पता लगाने और उस पर रोकथाम के लिए कड़ी सतर्कता बरत रहे हैं. कहते हैं अधिकारी दिल्ली में हुए आतंकी हमले को लेकर आरपीएफ अलर्ट है. रेल यात्रियों एवं रेल संपत्ति की सुरक्षा को लेकर आफ कटिबद्ध है. किसी भी प्रकार की अपराधी घटना को लेकर आरपीएफ जीआरपी और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के साथ समन्वय स्थापित कर रखी है. ताकि निर्बाध सूचना साझा करने के साथ-साथ और जहां भी आवश्यक हो, प्रभावी संयुक्त कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके. किसी भी संदिग्ध वस्तु या गतिविधियों की सूचना अभिलंब निकटतम आरपीएफ या रेल कर्मचारियों को दें. राकेश कुमार, आरपीएफ निरीक्षक, कटिहार ईस्ट कार्यालय प्रभारी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

